Monday 1 April 2019

Aishwarya Rai Bachchan Age, husband, daughter, parents, first movie, more biography in hindi

ऐश्वर्या राय एक भारतीय की खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल है, उनका जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक में हुआ था और कृष्णराज राय उनके पिता हैं और वृंदा राय उनकी मां हैं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने हैदराबाद में केवल नौवीं तक अपनी शिक्षा पूरी की, उसके बाद, अगली शिक्षा जुहू, मुंबई स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद में उच्च स्तरीय पढाई माटुंगा के डीजी रूपारेल कॉलेज से पूरी की.

जब ऐश्वर्या राय कॉलेज में थीं, तब उन्होंने मॉडलिंग जगत में प्रवेश कर लिया था और धीरे-धीरे वह मिस इंडिया में शामिल हो गईं जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहीं थी तब से राय को फिल्म के प्रस्ताव मिल लगे थे, ऐश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 की तमिल फिल्म 'इरुवर' से की और उसी साल उन्होंने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म "और प्यार हो गया" में दिखाई दी.

Aishwarya rai bachchan age, husband, daughter, parents, paheli movie, and more biography in hindi

ऐश्वर्या की सफल फिल्में जीन्स (1998), हम दिल दे चुके सनम (1999), ताल (1999), मोहब्बतें (2000), शक्ति: द पावर (2001), दिल का रिस्ता (2003), कुछ न कहो (2003), चोखेर बाली (2004), क्यों! हो गया न (2004), खाकी (2004), रेनकोट (2004), द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पिसस (2005), उमराओ जान (2006), धूम (2006), द लास्ट लीजन (2007), जोधा अकबर (2008), पिंक पैंथर 2 (2009), गुजारिश (2010), जज़्बा (2015), सरबजीत (2016).

ऐश्वर्या राय ने जब से फिल्म जगत में कदम रखा तब से लगभग सब मूवीज हिट और मध्यम रही है, इस सफलता के बाद, वह अपने कदमों पर चल पड़ी और नो साल बाद 20 अप्रैल 2007 को बंट समुदाय के पारंपरिक हिंदू संस्कारों के अनुसार अभिषेक बच्चन के साथ शादी की, उनके एक बेटी आराध्या भी है.

ऐश्वर्या राय की जीवनी

Name: ऐश्वर्या राय
Nick name: ऐश
Age (2019 में): 45
Religion: हिन्दू
Education: N/A
Occupation: अभिनेत्री और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: वृश्चिक
Live: मुंबई
Marital status: विवाहित
Husband: अभिषेक बच्चन
Brother: आदित्य राय
Sister: श्रीमा राय
Daughter: आराध्या बच्चन
First movie: Iruvar (1997)

Share:
Newer Post Older Post Home