Thursday, 21 November 2019

ज्योतिका टांगरी की रोचक जीवनी | Singer Jyotica Tangri Biography in hindi

ज्योतिका टांगरी एक ब्यूटीफुल इंडियन सिंगर है. उन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड (2017) फ़िल्म में फिर भी तुमको चाहूंगी गाने से बॉलीवुड में गायिकी से डेब्यू करने वाली ब्यूटीफुल गर्ल आज सभी के दिल में राज कर रही है.

ज्योतिका टांगरी का जन्म 23 जनवरी को पंजाब राज्य में जालंधर में हुवा था, पिता राजीव टांगरी जब ज्योतिका छोटी थी तब उसका डेथ हो गया था, वे अपनी माता भावना टांगरी के साथ बड़ी हुई है. उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से सिंगिंग एंड इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक की डिग्री हासिल की.

ज्योतिका टांगरी की रोचक जीवनी | Singer Jyotica Tangri Biography in hindi

वे बचपन से सिंगर सपना देख रही थी इसलिए उन्होंने इस सिंगगिंग फिल्म में मूड लिया. उन्होंने अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था, ज्योतिकाने बॉलीवुड फिल्मे बहन होगी तेरी (2017), शादी में जरूर आना (2017) और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों के लिए गाने गए है और इसके अलावा, ज्योतिका टांगरी ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें से 'फिर भी तुमको चाहूंगी' ये सांग सबसे हिट गाना रहा है.

ज्योतिका इंडियन की 21 रीजनल लैंग्वेज और अंग्रेजी, फ्रेंच, अरबियन और जापनीज जैसी कुछ इंटरनेशनल लैंग्वेज में भी गा सकती हैं और उहोंने दरअसल 2016 में अपने करियर की सुरुआत भारतीय रियलिटी टेलीविजन शो द वॉयस में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेकर शुरुआत किया, बॉलीवुड फिल्मों में गायन की शुरुआत 2017 में उन्होंने अजय के पन्नालाल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बहन होगी तेरी में' से की, इस फ़िल्म में उन्होंने ने जय मा गाना को-सिंगर साहिल सोलंकी के साथ गाना गया था.

उनका फेवरेट और हिट गाने पल्लू लटके, फिर भी तुमको चाहूंगी, एक चुम्मा, लौंग गवाचा, हमदर्द आदि जैसे रहा है और ऑडियंसने भी काफी पसंद किया है. 

ज्योतिका टांगरी की जीवनी

Name: ज्योतिका टांगरी
Nickname: ज्योति
Age (2019 में): N/A
Religion: हिन्दू
Education: ग्रेजुएट
Occupation: सिंगर
Nationality: इंडियन
Zodiac: N/A
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
Sister: N/A
First movie: N/A
First Song: Main Marjaavan (Vaisakhi List 2016)

Share:
Older Post Home