Monday, 18 November 2019

Pryanca Talukdar date of birth, age, religion more biography | पर्यान्का तालुकदार की जीवनी

पर्यान्का तालुकदार एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो हिंदी टेलीविजन और फिल्म उद्योग के लिए जानी जाती है उनका जन्म 16 जनवरी 1996 को कोलकत्ता में हुवा था, पिता जगनाथ तालुकदार वे एक बैंकर है और माता मामोनी सायका है वे एक आसाम की अभिनेत्री रही है.

Pryanca Talukdar date of birth, age, religion, nationality more biography | पर्यान्का तालुकदार की जीवनी

पर्यान्काने आईएसबीएंडएम स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन पुणे से अपनी शिक्षा पूरी की और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बिजनेस एंड मीडिया बसीरलोना स्पेन से मास मीडिया में स्नातक की पदवी हासिल की है. लेकिन वे बचपन से उनकी माता की तरह अभिनेत्री बनना चाहती थी इस जुनून के साथ उन्होंने एक अभिनय करिअर की तरफ मूड लिया.

उन्होंने दरअसल मॉडलिंग से शुरुआत की बाद में उन्हें हिंदी टेलीविजन शो टूथ, लव, कैश के साथ अभिनय की शुरुआत की जिसे साल 2010 में चैनल वी पर टेलीकास्ट किया गया था, इसके अलावा पर्यान्का ने वेब सीरीज XXX में भी काम कर चुकी है जिससे वह काफी सुर्ख़ियो में भी रही.

पर्यान्का को मिस कॉन्फिडेंट इंडियन प्रिंसेस का खिताब भी जीता है, उन्हें 2013 में मिस बहरीन के रूप में ताज पहनाया गया था और पर्यान्का तालुकदार कई लोकप्रिय ब्रांडों जैसे कि बीबा, गीतांजलि ग्रुप फॉर इंडियन वेडिंग कॉउचर, फॉरएवर न्यू, रेनड्रॉप्स, एरो महिला, लेविस जीन्स, आदि के लिए रैंप पर चलीं.

पर्यान्का तालुकदार की जीवनी 

Name: पर्यान्का तालुकदार
Nickname: पर्यान्का
Age (2019 में): 25
Religion: हिन्दू
Education: ग्रेजुएट
Occupation: अभिनेत्री
Nationality: इंडियन
Zodiac: N/A
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
Sister: प्रांतिका तालुकदार और गुंजन तालुकदार
First movie: XXX (2018)
First TV Show: Truth, Love, Cash (2010)

Share:
Newer Post Older Post Home