Monday, 7 October 2019

पूजा मिश्रा की रोचक जीवनी | Pooja Mishra biography in hindi

पूजा मिश्रा एक खूबसूरत भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं, उनका जन्म 11 मार्च 1984 को मुंगेर बिहार में हुआ था, पिता के नाम पद्माकर मिश्रा और माता के नाम करुणा मिश्रा है, पूजा ने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ़ पटना से स्नातक तक पढाई की है.

पूजा मिश्रा की रोचक जीवनी | Pooja Mishra biography in hindi

पढाई के बाद पूजा मिश्राने मॉडलिंग में प्रवेश किया, बाद में बी4यू पर एक टॉक-शो जब वी टॉक के साथ अपने टीवी की शुरुआत की, अगले साल यूटीवी बिंदास (2010) चैनल पर रियलिटी टेलीविजन शो बिग स्विच का भी हिस्सा लिया, इसके बाद कलर्स चैनल पर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 5 (2011) के पांचवें सीजन में भी देखा गया.
पूजा टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड फ़िल्मी करियर की शुरुआत अर्जुन रामपाल और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'दिल का रिश्ता' (2003) से डेब्यू किया था, उनकी अगली फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' (2006) में एक आइटम नंबर में भी दिखाई दी थी, पूजाने ऐसे कई फिल्मो में छोटे-मोटे रोल और आइटम नंबर में के रूप में काम किया है.

पूजा मिश्रा की जीवनी 

Name: पूजा मिश्रा
Nickname: N/A
Age (2019 में): 35
Religion: हिन्दू धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: मीन राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
First TV show: Jab We Talk
First movie: Dil Ka Rishta (2003)

Share:
Newer Post Older Post Home