Monday, 14 October 2019

Mithila Palkar birthday date, age, family, education, first movie...biography | मिथिला पालकर की जीवनी

विचारेवेब सिरीज के माध्‍यम में पहचान बनाने वाली मराठी एक्‍ट्रेस मिथिला पालकर बेहद स्‍टाइलिश और अपने फैशन सेंस से बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री को भी पछाड़ देने वाली अभिनेत्री मिथिला एक भारतीय सिंगर और यूटूबर भी है.

जिन्हें टीवी सीरीज 'गर्ल इन द सिटी' और नेटफ्लिक्स की लिटिल थिंग्स में उनके किरदारों के लिए जानी जाती है, उनका जन्म 12 जनवरी 1993 को मुंबई में हुवा था, उन्होंने अपनी शिक्षा आई.इ.ऐस मोर्डर्न इंग्लिश स्कूल, मुंबई से की और आगे पढाई एस.एम.टी. मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज, मुंबई से बेचलर ऑफ़ मास मीडिया की डिग्री की है.

Mithila Palkar birthday date, age, family, education, first movie...biography | मिथिला पालकर की जीवनी

मिथिला पालकरने अपने अभिनय करिअर की शुरुआत वर्ष 2014 में मराठी शोर्ट फिल्म माझा हनीमून से की, इस लघु फिल्म को 16 वें मुंबई फिल्म महोत्सव में भी दिखाया गया था, उनकी पहेली हिंदी फिल्म 'कट्टी बट्टी' थी जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था, इस फिल्म में मिथिला इमरान खान की बहन कोयल की भूमिका में नजर आयीं थीं हालांकि, यह फिल्म बहुत खास नहीं थी और न ही इस फिल्म को इसका फायदा मिला.

इसके बाद मराठी फिल्म मुरांबा (2017) में इंदु के किरदार, हिंदी फिल्म कारवां (2018) में तान्या के किरदार और हिंदी फिल्म चॉपस्टिक (2019) में निर्मा के किरदार पर दिखाई दी, लेकिन उनकी असली पहचान यूट्यूब वेबसेरीज 'गर्ल इन द सिटी' से मिली.

मिथिला पालकर की जीवनी 

Name: मिथिला पालकर
Nickname: N/A
Age (2019 में): 26
Religion: हिन्दू धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस, सिंगर और यूटूबर
Nationality: इंडियन
Zodiac: मिथुन राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
Sister: N/A
First movie: Majha Honeymoon (2014)

Share:
Newer Post Older Post Home