Monday, 28 October 2019

मनस्वी ममगई की रोचक जीवनी | Manasvi Mamgai Biography in Hindi

मनस्वी ममगई एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स जीती हैं उनका जन्म 10 अक्टूबर 1989 को न्यू दिल्ली में हुवा था, पिता के नाम शलभ कुमार है और माता का नाम प्रभा है जो उत्तराखंड से हैं, जब मनसवी 15 साल की थी तब नृत्य, गायन, स्केटिंग और आदि में लगभग 50 राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

मनस्वी ममगई की रोचक जीवनी | Manasvi Mamgai Biography in Hindi

मनस्वीने साल 2006 में एलीट मॉडल ने लुक इंडिया का खिताब जीता और विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में अपनी शुरुआत की, जहां उन्हें 16 न्यू फेस गोइंग प्लेसेस में से एक के रूप में चुना गया था. साल 2010 में मनसवी फेमिना मिस इंडिया के खिताब से नवाजा गया, इसके बाद मनस्वी ममगई ने कई शीर्ष भारतीय डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया और कई अन्य बड़े सेलिब्रिटी के साथ मॉडलिंग की थी.

उन्होंने वोग, एले, वर्व, फेमिना, कॉस्मोपॉलिटन आदि जैसी टॉप भारतीय और इंटरनेशनल पत्रिकाओं के कवर के लिए फोटोशूट किया, लेकिन अभिनय की शुरुआत 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म एक्शन जैक्सन से को-आर्टिस्ट अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम के साथ अपनी शुरुआत की, लेकिन ये फिल्म हिट नहीं हुई और हाल में मनसवी अमेरिका में हिंदुओं के सबसे बड़े संगठन रिपब्लिकन हिंदू कोऑलिशन (आरएचसी) की उपाध्यक्ष भी हैं.

मनस्वी ममगई की जीवनी 

Name: मनस्वी ममगई
Nickname: N/A
Age (2019 में): 30
Religion: हिंदू
Education: ग्रेजुएट
Occupation: मॉडल और अभिनेत्री
Nationality: इंडियन
Zodiac: सिंह राशि
Live: यूनाइटेड अमेरिका
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: विक्रम आदित्य कुमार
Sister: N/A
First movie: Action Jackson (2014)

Share:
Newer Post Older Post Home