Thursday, 10 October 2019

पंजाबी एक्ट्रेस गुरलीन चोपड़ा की जीवनी | Gurleen chopra biography in hindi

गुरलीन चोपड़ा एक अभिनेत्री और मॉडल हैं और वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, उनका जन्म 30 दिसंबर 1980 को चंडीगढ़ में हुवा था, पिता का नाम हरजीत सिंह चोपड़ा है तथा माता का नाम अनूप चोपड़ा है, उन्होंने अपनी शिक्षा चंडीगढ़ कॉलेज से स्नातक तक पढाई की है.

जब वह 12 वीं कक्षा में थीं तब एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था और उन्होंने मिस चंडीगढ़ का खिताब भी हासिल किया है, बाद गुरलीन चोपड़ाने जल्द ही मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया और इस तरह रैंप पर काम करना शुरू किया और कई मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया, लेकिन उनके माता-पिता को इस फिल्ड में सही नहीं लगता था, उनके पेरेंट्स कोई और फील्ड में आगे जाए इस बात पर इच्छुक थे, फिर भी गुरलीन चोपड़ाने अपने लक्ष्य को फिल्म करिअर की तरफ बनाये रखा.

पंजाबी एक्ट्रेस गुरलीन चोपड़ा की जीवनी | Gurleen chopra biography in hindi

लेकिन बाद में खुशकिस्मत से सब ठीक हो गया, जब वे फिल्म इंडस्ट्री तक पहोच गई तब उनके माता-पिता को यकीन हो गया, गुरलीनने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'इंडियन बाबू' दिल के किरदार से की, इस फिल्म में जॉनी लीवर, आलोक नाथ और मुकेश राशी के साथ गुरलीन चोपड़ा ने काम किया, इसी साल आई तुलुंगू फिल्म 'आयुधाम' में काम किया.

उनकी अगले साल आई कन्नड़ फिल्म 'सरदारा' (2004) में दिखाई दी, गुरलीन चोपड़ाने शुरुआत से लेकर आजतक 24 फिल्मों में काम किया है उनमें से कन्नड़ फिल्म 'विष्णु सेना' (2005), पंजाबी फिल्म 'हशर' (2008), 'सिरफिरे' (2012), अज्ज दे रांझे (2012) आदि जैसे फिल्मों सफल रही है.

गुरलीन चोपड़ा की जीवनी 

Name: गुरलीन चोपड़ा
Nickname: N/A
Age (2019 में): 38
Religion: सिख धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: मकर राशि
Live: चंडीगढ़
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
First movie: Indian Babu (2003)

Share:
Newer Post Older Post Home