Thursday, 3 October 2019

अनुप्रिया गोयनका की रोचक जीवनी | Anupriya Goenka biography in hindi

अनुप्रिया गोयनका एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्हें हिंदी और तेलुगु सिनेमा में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है, उनका जन्म 29 मई 1987 को लखनऊ में हुवा था, पिता रविन्द्र कुमार गोयनका एक कपड़ा उद्योग के मालिक हैं और माता पुष्पा गोयनका एक हाउसवाइफ हैं.

उन्होंने अपनी शिक्षा ज्ञान भारती स्कूल न्यू दिल्ली से की है और आगे की पढाई शाहिद भगत सिंह कॉलेज न्यू दिल्ली से स्नातक किया है, अनुप्रिया स्कूल खत्म करने से पहले अपने पिता के व्यवसाय में मदद कर रहेती थी, अनुप्रिया गोयनका 2008 को मुंबई चले आई क्योंकि वे एक्टिंग करिअर में अपनी किस्मत आजमाना चाहती थी.

अनुप्रिया गोयनका की रोचक जीवनी  Anupriya Goenka biography in hindi

अनुप्रिया फिल्मों अभिनय करने से पहले कई विज्ञापनों जैसे की कोक, गार्नियर, स्टेफ्री, कोटक महिंद्रा, डाबर आदि विज्ञापनों में काम किया है, बाद में तेलुंगु फिल्म पोटूगाड़ू (2013) में मैरी के किरदार पर नजर आई, लेकिन ये फिल्म ज्यादा कमाई नहीं की.

उनकी अगले साल आई तेलुंगु फिल्म सेक्रेड प्लेस ऑफ़ लर्निंग (2014) में मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई दी, दो साल बाद आई हिंदी फिल्म ढिशूम (2016) में अलिश्का अय्यर के किरदार पर नजर आई, इसके बाद हिंदी फिल्म पद्मावती (2018), किस्सेबाज़ (2019) और वॉर (2019) में दिखाई दी.

अनुप्रिया गोयनका फिल्म के अलावा टीवी धारावाहिक में स्टोरीज बाय रबीन्द्रनाथ टैगोर (2015), क्रिमिनल जस्टिस (2019), द फाइनल कॉल (2019) आदि जैसे टीवी सीरीज में काम किया है.

अनुप्रिया गोयनका की जीवनी  

Name: अनुप्रिया गोयनका
Nickname: अनु
Age (2019 में): 32
Religion: हिन्दू धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: मिथुन राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: N/A
First serial: Stories by Rabindranath Tagore (2015)
First movie: Potugadu (2013)

Share:
Newer Post Older Post Home