Tuesday, 1 October 2019

अनन्या पांडे की रोचक जीवनी | Ananya Pandey Biography in hindi

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' के बाद बॉलीवुड में एक स्टार बन गई हैं और अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, उनका जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुवा था, पिता चंकी पांडे भारतीय फिल्म एक्टर है और माता के नाम भावना पांडे है.

अनन्या पांडेने अपनी शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की और अपनी आगे की पढाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया से स्नातक किया है, उन्होने अपनी अभिनय करिअर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (2019) में टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य किरदार पर थी, लेकिन इस फिल्म सफल नहीं हुई.

अनन्या पांडे की रोचक जीवनी | Ananya Pandey Biography in hindi

उनकी अगली कमिंग उप फिल्म 'पति पाटनी और वो' (2019) में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे दिखाई देंगी, ये फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही है.

लेकिन अनन्या पांडेने अपनी लोकप्रियता बॉलीवुड में लॉन्च होने से ही पहले ही सोशल मीडिया पर एक बड़ी प्रसिद्ध बन चुकी थी, वे अक्सर अपनी सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं.

अनन्या पांडे की जीवनी 

Name: अनन्या पांडे
Nickname: N/A
Age (2019 में): 22
Religion: हिन्दू धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: वृश्चिक राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Daughter: N/A
Brother: Ahaan Pandey
First movie: Student of the Year 2 (2019)

Share:
Newer Post Older Post Home