Friday, 23 August 2019

Purvi CID real name, age, birthday, first serial...more biography | अंशा सयद की रोचक जीवनी

सीआईडी सीरियल से प्रसिद्ध इंस्पेक्टर पूर्वी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का रियल नाम अंशा सयद है, वे एक इंडियन अभिनेत्री है, उनका जन्म 16 जुलाई 1988 को मुंबई में हुवा था उन्होंने अपनी शिक्षा बी.कॉम तक पढ़ाई की है लेकिन अंशा अभिनेत्री बनना चाहती थी उन्होंने बड़े हो कर यही किया.

Purvi cid real name, age, birthday, first serial...more biography | अंशा सयद की रोचक जीवनी

अंशाने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरीयल आहट में छोटा सा स्क्रीन के रूप में डेब्यू किया था, तब वे अपनी कॉलेज के समय था और पूरी पढाई के बाद दो साल स्ट्रगल करना पड़ा फिर अंशा सीआईडी 2011 में इंस्पेक्टर पूर्वी के रोल में दिखाई दी.

इस सीरियल के साथ-साथ लागी तुझसे लगन और रंग बदलती ओढ़नी टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला था, लेकिन उनका रोल सीआईडी इंस्पेक्टर पूर्वी से लेकर ऑडियस ज्यादा प्रभावित हुए.

अंशा सयद की जीवनी 

Name: अंशा सयद
Nick name: N/A
Age (2019 में): 32
Religion: इसलाम धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस
Nationality: इंडियन
Zodiac: कर्क राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Son: N/A
Brother: N/A
First serial: CID (2011)

Share:
Newer Post Older Post Home