Friday, 3 May 2019

Mouni roy date of birth, family, age, husband, biography (मौनी रॉय की जीवनी)

मौनी रॉय एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं और मौनी हिंदी, पंजाबी फिल्म और भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में काम करती हैं, उनका जन्म 28 सितंबर 1985 को कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में हुआ था, पिता अनिल रॉय कूच बिहार के जिला परिषद के एक कार्यालय अधीक्षक हैं और माता मुक्ति राय एक थिएटर आर्टिटस है.

मौनी रॉय ने अपनी स्कूली शिक्षा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के बाबरहाट में केंद्रीय विद्यालय से की, उसके बाद, वह दिल्ली में मास कम्युनिकेशन डिग्री के लिए "जामिया मिल्लिया इस्लामिया" कॉलेज में प्रवेश लिया, लेकिन वह एक पत्रकार के रूप में अपने करियर नहीं बनना चाहती थीं और हमेशा यह प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अभिनेत्री बनने का सपना देखती थी.

Mouni roy date of birth, family, age, husband, biography | मौनी रॉय की जीवनी

मौनी अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आई और टीवी इंडस्ट्री में ऑडिशन देकर टीवी शो "क्यूंकी सास भी कभी बहू थी" अभिनय करने का मौका मिला, उसके बाद उनके रास्ते में कई प्रस्ताव आए और उन्होंने अपने करियर को गति देने के लिए हर प्रस्ताव का उत्सुकतापूर्वक स्वीकार किया और उन्होंने "ज़रा नचके दिखा" करिश्मा तन्ना के साथ-साथ जेनिफर विंगेट भी शो किया, शो में कस्तूरी, जिसमें उन्होंने शिवानी की भूमिका निभाई थी.

वर्ष 2009 में, वह रियलिटी शो "पति पटना और वो" का हिस्सा बनीं जिसमें टीवी कलाकार गौरव चोपड़ा उनके साथी थे और दैनिक साबुन "दो सहेलियां" में उनकी भूमिका को भी स्वीकार किया. अगले साल हीरो हिटलर इन लव (2011) फिल्मे में काम करने का मौका मिला, इस फ़िल्म सफलता के बाद वह सभी इंडियन टेलीविशन सीरियल में से नागिन के लिए मशहूर हुए, तब से मौनी की पॉपुलैरिटी बढ़ने से मॉडल और फिल्म इंडस्ट्री के लिए प्रस्ताव आने लगा.

उन्होंने महायोद्धा रामा (2011), गोल्ड (2018), रोमियो अकबर वॉटर (2019), मेड इन चाइना (2019) जैसी फिल्मो में काम किया है, उनकी पॉपुलैरिटी सीरियल्स देवो का देव महादेव, जूनून - आसी नफ़रत तो क्या इश्क़, और नागिन.

मौनी रॉय की जीवनी 

Name: मौनी रॉय
Nick name: मोन और मन्या
Age (2019 में): 33
Religion: हिन्दू धर्म
Education: ग्रेजुएट
Occupation: एक्ट्रेस और मॉडल
Nationality: इंडियन
Zodiac: कन्या राशि
Live: मुंबई
Marital status: अविवाहित
Husband: N/A
Sister: N/A
Brother: मुखर रॉय
First movie: Hero Hitler in Love (2011)
First Serial: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Share:
Newer Post Older Post Home